Pages


Monday, July 28, 2025

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाहर बन रहे सेल्फी प्वाइंट के खिलाफ छात्राओं का धरना प्रदर्शन

 Students of Government Girls Inter College Jakhini took out a rally | राजकीय  बालिका इंटर कालेज जक्खिनी के छात्रों ने निकाली रैली: इलाके का भ्रमणकर लोगों  को किया जागरूक ...

 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला के मुख्यद्वार के उत्तर दिशा में बनाए जा रहे सेल्फी प्वाइंट को लेकर छात्राओं में भारी नाराजगी देखने को मिली। छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाने की मांग की।

प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के गेट के ठीक सामने इस तरह का सेल्फी प्वाइंट बनाना छात्राओं की सुरक्षा, निजता और सम्मान के साथ समझौता है। छात्राओं ने आशंका जताई कि इससे बाहर से आने वाले युवकों की भीड़ बढ़ सकती है, जिससे पढ़ाई के माहौल पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस निर्माण कार्य को रोका नहीं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी।

छात्राओं की प्रमुख मांगें:

सेल्फी प्वाइंट को स्कूल के मुख्यद्वार के पास नहीं, किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर बनाया जाए।

विद्यालय की सुरक्षा और निजता को प्राथमिकता दी जाए।

कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की राय को भी निर्णय प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस विरोध प्रदर्शन को कितनी गंभीरता से लेता है और छात्राओं की मांगों पर क्या कदम उठाए जाते हैं।


No comments:

Post a Comment

Microsoft ने Edge ब्राउज़र में लॉन्च किया Copilot Mode, अब AI से मिलेगा स्मार्ट असिस्टेंस

तारीख:  31 जुलाई, 2025 Microsoft ने 28 जुलाई को अपने Edge ब्राउज़र में एक नया AI फीचर  Copilot Mode  पेश किया है। इस फीचर में वॉइस असिस्टेंट...